उज्जैन | महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस व बालिका सुरक्षा पर गत दिवस कार्यशाला शासकीय कन्या महाविद्यालय दशहरा मैदान में आयोजित की गई। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्री नानसिंह तोमर, सहायक संचालक श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, जिला परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय द्वारा सम्बोधित किया गया तथा छात्राओं से आव्हान किया गया कि वे यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करें। कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक साइबर क्राइम श्री हरेंद्रपालसिंह ने बालिकाओं को साइबर क्राइम सम्बन्धी जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक श्री रवीन्द्र भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, एनसीसी के लेफ्टीनेंट कमांडर श्रीमती सरोज रत्नाकर ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हेमलता चौहान सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया।