विदेशी आस्ट्रेलियन कछुआ तस्कर को पकड़ा,2 कछुए जप्त

 इंदौर।क्राइम ब्रांच इन्दोर ने विदेशी आस्ट्रेलियन कछुआ तस्कर को पकड़ा


और आरोपी से मौके से  02 आस्ट्रेलियन कछुए जप्त किये।आरोपी तांत्रिक क्रिया के लिए एवं इसे घर में रखने से गृहशांति व धन लाभ होता है, ऐसी बातें कर इन्हें ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक मे था।जप्तशुदा आस्ट्रेलियन कछुए की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रूपए है।

  थाना क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक वन्य प्राणी तस्कर आस्ट्रेलियन कछुए की तस्करी करने की योजना बनाकर ऊंची कीमत पर विक्रय करने हेतू आईटी पार्क चौराहे पर ग्राहक की तलाश मे है । उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछते अपना नाम अनिल पिता धनराज मराठा उम्र 38 साल निवासी क्.32 आईडिया मल्टी बंगाली चौराहा इन्दौर बताया तथा जिसके पास से 02 विदेशी आस्ट्रेलियन कछुंए जिवित अवस्था मे मिले । जिसके सम्बध में प्रारंभिक रूप से पूछताछ करते भोपाल शहर से उक्त कछुए लाना स्वीकार किया एवं ग्राहक अनुसार ऊंची कीमत पर विक्रय करना बताया। उक्त कछुओं की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रूपए होना बताया । आरोपी अनिल ने यह भी बताया कि जिला इन्दौर मे पूर्व मे भी वन विभाग मे वन्य प्राणी जीव कछुए की तस्करी मे 2 बार गिरफ्तार हो चुका है उक्त प्रकरण वर्तमान मे न्यायालय मे विचाराधीन है।

   उक्त आरोपी अनिल पिता धनराज मराठा एवं 2 आस्ट्रेलियन कछुओं को अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग इन्दौर के सुपुर्द किया जिससे अग्रिम पूछताछ के बाद अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है ।