ऊर्जा मंत्री श्री तोमर का महाकौशल दौर, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण किया



ग्वालियर। प्रदेश सरकार  के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर जनता को बिजली की समस्या न हो इसके लिए प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर रहे थे ।ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर देर रात जबलपुर पहुँचे जहाँ उंन्होने बिजली संबधित जानकारी अधिकारियों से ली  वही आज ऊर्जा मंत्री जबलपुर  से बिरसिंहपुर के लिए रवाना हो गए...

जबलपुर प्रवास के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री प्रदुम्मन सिंह तोमर ने मीडिया से बात करने के दौरान संकेत दिए है कि हो सकता है इस साल दामो में कुछ इजाफा हो,उंन्होने बताया कि अगर हम ज्यादा दाम पर बिजली खरीदेंगे-अगर खर्चे अधिक होंगे तो फिर स्वाभाविक है कि बिजली के दाम बढे पर हमारा ये भी प्रयास होगा कि दाम न बढे और उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बिजली के दाम का भार न पड़े.........

6 अप्रैल को कर्मचारियों का काम बहिष्कार-ऊर्जा मंत्री की अपील....

अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 6 अप्रैल से बिजली विभाग के कर्मचारी चरणबद्ध काम का बहिष्कार कर रहे है जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है,ऐसे में कर्मचारियों के इस आंदोलन पर ऊर्जा मंत्री ने सभी से अपील की है कि वह लोग हड़ताल न करे क्योकि हड़ताल किसी बात का समाधान नही होता है,ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कर्मचारी अगर अपना काम करते हैं तो नैतिकता के आधार पर कर्मचारियों की बात सुनने का हमारा फर्ज होता है और हम कर्मचारियों की बात सुनेंगे भी पूजा मंत्री ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वह किसी भी तरह से काम बंद करके हड़ताल जैसा रोक ना अपनाएं.. पत्रकारों से चर्चा करने से पहले प्रदेश सरकार के  ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जबलपुर में स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के मुख्य अभियंता के. के. प्रभाकर और शिफ्ट ड्यूटी अभियंताओं से सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। मुख्य अभियंता ने उन्हें विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन और इसमें लोड डिस्पैच सेंटर की भूमिका के संबंध में अवगत कराया। ऊर्जा मंत्री ने लाइव रूप से प्रदेश के विद्युत सिस्टम को समझा। उन्होंने उपस्थित अभियंताओं से उनके कार्य व कठिनाइयों की जानकारी भी ली। ऊर्जा मंत्री ने रानी अबंतीबाई जल विद्युत गृह बरगी का निरीक्षण भी किया। ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की प्रक्रिया सहज व सरल बनाई जाए, जिससे कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न आए। उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए मैदानी इलाके में विद्युत अभियंता लगातार प्रभावी कार्य-प्रणाली से कार्य करें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश बिजली कंपनियों के मुख्यालय जबलपुर में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने सोमवार की रात्रि जबलपुर पहुँच कर स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया और वहाँ विद्युत सिस्टम की समीक्षा की।

बड़े बकायादारों को चिन्हित कर राजस्व वसूली सुनिश्चित हो

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बड़े बकायादारों को चिन्हित कर उनसे राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि  बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली बिलों की वसूली नियमित व प्रभावी रूप से की जाए एवं राजस्व वसूली की गति वर्ष भर एक सी रखी जाए। श्री तोमर ने कहा कि प्रत्येक विद्युत वितरण केन्द्रों की व्यवस्थाएँ जैसे साफ-सफाई, उपभोक्ताओं की सुविधा चुस्त-दुरस्त रखी जाए।

पुराने ट्रांसफार्मरों को नियोजित तरीके से बदलें ऊर्जा मंत्री ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नियोजित तरीके से सब स्टेशनों में स्थापित ट्रांसफार्मरों को परिवर्तित किया जाए। उन्होंने आगामी रबी सीजन में पूरे प्रदेश में ट्रांसमिशन सिस्टम की प्लानिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में वोल्टेज की समस्या न रहे। ऊर्जा मंत्री ने प्रत्येक स्टोर में रात्रिकालीन व्यवस्थाएँ सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टोर के स्क्रेप को निश्चित समय-सीमा में अपलेखित कर विक्रय किया जाए। 

ताप विद्युत गृहों में सतत् विद्युत उत्पादन हो पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ताप विद्युत गृहों में सतत् विद्युत उत्पादन के हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने विद्युत गृहों में पर्यावरण मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। ऊर्जा मंत्री ने सभी विद्युत कंपनियों को आउटसोर्स कर्मियों को उनकी योग्यता व क्षमता के अनुसार भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री वी. किरण गोपाल, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन एवं रेवेन्यू मैनेजमेंट) श्री एफ. के. मेश्राम, जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री आर. के. स्थापक सहित तीनों विद्युत कंपनियों के वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।   ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार की सुबह जबलपुर में बिजली कंपनियों के आवासीय क्षेत्र रामपुर व नयागाँव कॉलोनी का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर निरीक्षण के दौरान सबसे पहले पावर मैनेजमेंट कंपनी के चिकित्सालय गए। इसके पश्चात वे रामपुर कॉलोनी में निवासरत सुरक्षा सैनिक श्री पूनम चंद विश्वकर्मा के घर पहुँचे। वहाँ ऊर्जा मंत्री को देख कर श्री विश्वकर्मा को पहले विश्वास नहीं हुआ कि ऊर्जा मंत्री उनके घर आये हैं। श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुरक्षा सैनिक से कॉलोनी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। चिकित्सालय का निरीक्षण ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के चिकित्सालय का निरीक्षण किया और प्रत्येक विभाग और वार्ड को देखा। वहाँ उन्होंने चिकित्सकों, नर्सों व टेक्नीशियन्स से चर्चा भी की। ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

पर्यावरण पर दें विशेष ध्यान

श्री तोमर ने रामपुर आवासीय क्षेत्र की सड़कों और वहाँ किए गए पौध-रोपण को देखा। उन्होंने कहा कि कॉलोनी क्षेत्र में पर्यावरण पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान पाण्डुताल मैदान, स्वीमिंग पूल, टेनिस कोर्ट, जलपरी, व्हीकल सेक्शन, ऑफिसर मेस के आसपास के ओल्ड ब्लॉक कार्यालयों को देखा। उन्होंने कार्यालयों के पास साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि कॉलोनी परिसर में खेल की पर्याप्त सुविधाएँ हैं। निरीक्षण के दौरान एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन एवं रेवेन्यू मैनेजमेंट) श्री एफ. के. मेश्राम उपस्थित थे। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर इस बार अपने होली पर अपने घर ग्वालियर न जाकर प्रदेश की जनता को बिजली की कोई परेशानी न हो इसलिए कई जिले के दौरे पर निकले है।