रेमिडेसिविर इंजेक्शन निरंतर मिल रहे हैं ग्वालियर संभाग को, रात्रि में आए इंजेक्शन के बॉक्स

ग्वालियर। कोविड मरीजों के लिए रेमिडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा निरंतर इंजेक्शन की खेप ग्वालियर एवं संभाग के जिलों के लिए भेजी जा रही है इसी के तहत गत रात्रि ग्वालियर संभाग के लिए इंजेक्शन के बॉक्स प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रात्रि में प्राप्त हुए इंजेक्शन के बॉक्स ग्वालियर सहित आसपास के जिलों के लिए भी है जोकि निर्धारित मात्रा अनुसार सभी जगह वितरित किए जाएंगे एवं मेडिकल कॉलेज व अन्य अस्पतालों में भी इंजेक्शन वितरित किए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि इंजेक्शन वितरण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है जिसके तहत जितने भी इंजेक्शन जिस अस्पताल को दिए जाएंगे उसकी सूची भी सार्वजनिक की जाएगी। विगत दिवस वितरित किए गए इंजेक्शन की सूची जनसंपर्क विभाग एवं सोशल मीडिया के माध्यमों से सार्वजनिक की गई थी।