प्रधानमंत्री ने श्री सोली सोराबजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

 दिल्ली।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोली सोराबजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

एक ट्वीट में श्री मोदी  ने कहा कि:

“श्री सोली सोराबजी एक उत्कृष्ट वकील और बुद्धिजीवी थे। क़ानून के माध्यम से वे गरीबों और कमजोर वर्गों के लोगों की सहायता करने के काम में सबसे आगे रहते थे। भारत के महान्यायवादी के रूप में उन्हें अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मरण किया जाता रहेगा। उनके देहांत पर शोकाकुल हूँ। उनके परिजनों एवं प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं।”