मुख्यमंत्री श्री चौहान और मंत्री श्री देवड़ा ने नागौर सड़क हादसे पर दु:ख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के नागौर स्थित श्री बालाजी के पास भीषण सड़क हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि इस भीषण सड़क दुर्घटना में ग्यारह भाई - बहनों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। दुःख की इस घड़ी में मैं और मध्यप्रदेश के सभी नागरिक शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी और घायलों के इलाज का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजन को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने राजस्थान के नागौर स्थित श्री बालाजी के पास उज्जैन जिले के 11 तीर्थ यात्रियों के दुर्घटना में मृत्यु होने पर दु:ख व्यक्त किया है। मंत्री श्री देवड़ा ने भावुक मन से श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजन को वज्रपात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।