प्रधानमंत्री ने राजस्थान के नागौर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्‍यु पर शोक व्यक्त किया

 


दिल्ली (सूरज शर्मा )।प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजस्थान के नागौर में सड़क दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्‍यु पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा;

"राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: प्रधानमंत्री मोदी""

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के नागौर में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि को स्वीकृति दे दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा;

"प्रधानमंत्री ने राजस्थान के नागौर में दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"