सकल दिगम्बर जैन समाज युवा-महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह सम्पन्न,50 से अधिक युवाओं की बड़ी टीम जोड़ी गई
इंदौर। सकल दिगम्बर जैन समाज युवा महिला प्रकोष्ठ इंदौर की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें 50 से अधिक युवाओं को टीम में जोड़ा गया है। साथ ही सभी पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह सानंद सम्पन्न हुआ।
प्रकोष्ठ के संस्थापक सरंक्षक राहुल सेठी ने बताया की युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष सोनी और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पूजा कासलीवाल ने टीम का गठन किया। दोनो ही टीम में मिलाकर 50 से अधिक पदाधिकारियों को शामिल किया है। इन सभी नवीन पदाधिकारी का शपथ विधि समारोह पीपली बाज़ार स्थित जैन सेवासदन में सम्पन्न हुआ। वहा पर मुख्य शपथविधि अधिकारी सर्वश्रीसुरेंद्र जैन बाकलीवाल, डीके जैन, सुरेश जैन और कमल सोनी द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। सबसे पहले युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष सोनी और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूजा कासलीवाल की शपथ हुई। फिर युवा प्रकोष्ठ के महासचिव राकेश पाटनी और महिला प्रकोष्ठ की महासचिव भावना चाँदीवाल ने शपथ ली। इसके पश्चात फिर सामूहिक शपथ विधि सभी पदाधिकारी की कराई गई।
युवा प्रकोष्ठ में इन्होंने ली है शपथ
युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक और अध्यक्ष मनीष सोनी ने बताया की युवा प्रकोष्ठ में अध्यक्ष मनीष सोनी के साथ महासचिव राकेश पाटनी, समन्वयक सुधीर जैन, कार्याध्यक्ष सोरभ जैन/शुभम जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यश जैन, उपाध्यक्ष राहुल जैन/शशांक जैन/सुयश बाकलीवाल जैन, सचिव राजीव जैन, कोषाध्यक्ष राजकुमार काला, सहकोषाध्यक्ष मनीष काला जैन, संघठन मंत्री अमित गंगवाल टोनी/सुयोग जैन, सांस्कृतिक मंत्री गोरव जैन/मयंक जैन/अंकित जैन, मंत्री नितेश जैन/रूपेश जैन और प्रवक्ता सजल जैन बने। कार्यकारिणी में ऋतिक जैन, यश मोदी, मयंक जैन, आनंद गोधा, सिद्धार्थ जैन, विकास कासलीवाल, अंकित सेठी, रोहित पाटनी, वीरेंद्र जैन, विपुल पाटोदी ने शपथ ली।
*महिला प्रकोष्ठ में इन्होंने ली है शपथ*
महिला प्रकोष्ठ की मार्गदर्शक रुचि गोधा और अध्यक्ष पूजा कासलीवाल ने बताया की अध्यक्ष रुचि गोधा के साथ आइटी प्रभारी सलोनी जैन/अदिति जैन, महासचिव भावना चाँदीवाल, समन्वयक मेघना जैन, कार्याध्यक्ष रिचा मोदी/वर्षा काला/पूजा बड़जात्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीनल पाटनी, उपाध्यक्ष नेहा सोनी/ जूली जैन/अंशु पाटनी, कोषाध्यक्ष मिनी काला, संघठन मंत्री निधी जैन, मंत्री ईना जैन, सांस्कृतिक मंत्री प्रियंका जैन/आरती काला बने। कार्यकारिणी में नेहा पाटनी, नेना बाकलीवाल, अंकिता गंगवाल, रूपल जैन, डॉ. पूजा पाटनी, अंजु जैन, रोशनी जैन, साधना सेठ, वंदना जैन, प्रभा जैन, पूनम जैन, राशि जैन, सेजल जैन, अर्पिता जैन, अर्पिता गोधा, रजनी जैन, दीपिका रावका, जिज्ञा पाटनी, रिंकी जैन ने शपथ ली।