विधायक संजय शुक्ला ने शुरू किया बूथ स्तर पर शिव भक्ति अभियान,1 साल तक क्षेत्र क्रमांक 1 के हर बूथ के क्षेत्र में बनेंगे पार्थिव शिवलिंग और हर दिन होगा रुद्राभिषेक
इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में शिव भक्ति का अभियान शुरू किया है । इसके अंतर्गत इस विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर हर दिन पार्थिव शिवलिंग बनाए जाएंगे और शिव जी का रुद्राभिषेक होगा ।
विधायक शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 17 वार्ड के नागरिकों को अयोध्या यात्रा का सिलसिला शुरू किया गया है । इस यात्रा में श्रद्धालु जन भगवान राम के जन्म स्थल की यात्रा कर राम जी के दर्शन, पूजन और भक्ति कर पा रहे हैं । अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूरे विधानसभा क्षेत्र में शिव भक्ति का अभियान शुरू किया गया है । इस अभियान की शुरुआत इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महेश गार्ड लाइन के वार्ड नंबर 9 से कल की गई । इस अभियान की जानकारी देते हुए विधायक शुक्ला ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्ड में आने वाले हर बूथ को एक इकाई बनाया गया है । इसके अंतर्गत हर बूथ पर कम से कम 150 महिलाओं का समूह एकत्र होगा । इस समूह के द्वारा हर दिन भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा । इस पार्थिव शिवलिंग को सभी ज्योतिर्लिंग का नाम दिया जाएगा । यह कार्य अगले 1 वर्ष तक हर दिन होगा । हर दिन इन सभी पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक भी किया जाएगा ।
विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि विधानसभा एक मे सभी बूथों पर मातृशक्तियों द्वारा शिव पिंड निर्माण एवं 12 ज्योतिर्लिंग के रुद्राभिषेक की शुरुआत वार्ड 9 से की गई, जिसमें हेमु कॉलोनी बूथ से 150 से ज्यादा मातृशक्तियां पूजन में शामिल हुई। इस आयोजन में विशेष रूप से अंजलि शुक्ला , पार्षद अनिता तिवारी , सर्वेश तिवारी, विकास पुरोहित , दुर्गा गौड़, प्रकाश यादव , विनोद पुरोहित , भगवती पुरोहित , इन्द्रप्रताप ठाकुर ,राखी दुबे गोपाल जोशी , निरंजन पुरोहित , अजय विश्वकर्मा , राजनाथ यादव , चौहान दादा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।