चोरों ने दुकान में रखे करीबन ₹300000 कीमत के जेवरात पार किये

 ग्वालियर। ग्वालियर थाना इलाके की किला गेट क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक ज्वेलर्स शॉप पर निशाना बनाकर दुकान से लाखों रुपए कीमत के जेवरात पार कर दिए।
 
       चोरों ने एक ज्वेलर्स शॉप पर निशाना बनाया है ।घटना ग्वालियर थाना इलाके की किला गेट क्षेत्र की है ।जहां नवीन शर्मा की श्रीनाथ ज्वेलर्स के नाम से दुकान है गत रोज भी वह रोज की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे और जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तब उन्हें चोरी की इस घटना का पता चला बताया गया है चोर दुकान के पीछे नाले के रास्ते दीवाल में सुराख कर दुकान में पहुंचे जिसके बाद चोरों ने दुकान में रखे करीबन ₹300000 कीमत के जेवरात पार कर दिए घटना की जानकारी मिलते ही सुबह पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।