ग्वालियर।ग्वालियर के मुरार स्थित चर्ज में सेंट पॉल पर्व मनाया गया। इस दौरान ग्वालियर धर्मप्रान्त के पूर्व धर्माध्यक्ष जोसफ कायथातारा द्वारा मिस्सा बलिदान अर्पित किया।पर्व में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया ।
सेंट पॉल चर्च के सचिव एवं प्रवक्ता एबिल एक्सट्रोस ने जानकरी देते हुए बताया कि 30 जनवरी 2022 को सेंट पॉल पर्व मुरार में सुबह 10 बजे मनाया गया। इस अवसर पर ग्वालियर धर्मप्रान्त के पूर्व धर्माध्यक्ष जोसफ कायथातारा द्वारा मिस्सा बलिदान अर्पित किया।इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फा.मार्टिन जोसफ, सहायक पल्ली पुरोहित फा.पायस , फा. एंथोनी स्वामी ,ने पूजा अर्पित की। इस अवसर पर सेंट पॉल चर्च के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया । स्वामी जी ने अपने संदेश में कहा हमें बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए उनसे हमें हमेशा सीखने को मिलता है उन्होंने सभी को पर्व की शुभ कामनाएँ दी एवं कहा कि हम सब को कोरोना के नियमों का पालन भी करना है ।