ग्वालियर।ग्वालियर में महिला मित्र के साथ होटल में गए युवक की मौत का मामला सामने आया है।युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में होटल के कमरे मे मिली।ये घटना शारदा होटल की है।पुलिस ने होटल के रूम को सील कर जांच शुरू की।
शहर के जनक गंज थाना इलाके के शारदा होटल में कंपू के आमखो निवासी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है।पुलिस को जानकारी मिली कि मृत युवक के एक महिला मित्र साथ होटल के कमरे में आया था।
घटना की जानकारी के बाद जनक गंज थाना पुलिस सहित एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू की ।साथ ही होटल के कमरे को सील किया।पुलिस अधिकारियों द्वारा युवक की महिला मित्र से पूछताछ की जा रही है।वही बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए युवक युवती को होटल में ठहराने पर होटल संचालक पर भी कार्यवाही हो सकती है।