रूस को कभी नेटो से ख़तरा नहीं रहा: अमेरिका
अमेरिका।राष्ट्रपति पुतिन की ओर से न्यूक्लियर फोर्स को स्पेशल अलर्ट पर रहने का आदेश देने पर अमेरिका ने सवाल उठाए हैं।अमेरिका ने कहा कि रूस को कभी नेटो से ख़तरा नहीं रहा।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा कि रूस को किसी भी स्थिति में नेटो से ख़तरा नहीं रहा।पुतिन ने नेटो नेताओं पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने रूस के ख़िलाफ़ ‘’भड़काऊ बयान’’ देने की छूट दी है.