ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी कोटेश्वर मण्डल द्वारा ग्वालियर महानगर की स्वच्छता रेटिंग बढ़ाने हेतु लगातर जनसहभागिता से चलाया जा रहा है । कोटेश्वर मंडल में जनकताल पर सफ़ाई अभियान में सहभागिता करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने कहा कि कोटेश्वर मण्डल का स्वच्छता को लेकर चलाए गया यह अभियान अनूठा और अनुकरणीय हैं । जिसमें राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन भी पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ लगातार कर रहें हैं । कोटेश्वर मण्डल अध्यक्ष प्रयाग सिंह तौमर और उनके साथियों की मेहनत ग्वालियर स्वक्षता रेटिंग को बढ़ाने में सफ़ल होगी,
इस अवसर पर कोटेश्वर मण्डल अध्यक्ष प्रयाग तोमर ने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर मण्डल महामंत्रीद्वय श्याम गौड़ सतीश खटीक अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष परवेज खान, वैभल सेंगर , राजेश शर्मा, संजीव जादोन, बंटी निगम, अकील खान, नवल बोहरे , मनोज शुक्ला, जावेद हुसैन, मुन्ना खान, लाल सिंह पाल, मनीष शर्मा , लीलाधर कुशवाह ,हवेंद्र परिहार , संजय भदौरिया ,सरवर खान डी सी शाक्य , विमला मिश्र आदि उपस्थित रहे।