इंदौर। मध्य प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार नवाचार करने वाला इंदौर अब प्लास्टिक की बोतल के उपयोग को न्यूनतम करने की कोशिश कर रहा है। यहां संचालित होने वाली आइटी कंपनियों के समूह 'स्टार्ट इन इंदौर' ने इसके लिए पहल की है। समूह शहर में 100 ऐसे केंद्र (आइ कैन) खोलने जा रहा है, जहां से नामी कंपनियों का स्वच्छ पेयजल दो रुपये प्रति लीटर की दर पर खरीदा जा सकेगा। जिला प्रशासन और नगर निगम भी इस नवाचार में समूह की मदद करेगा। नाममात्र का शुल्क भी इसलिए लिया जाएगा, ताकि लोग पानी का दुरुपयोग नहीं करें। पानी के लिए खुद की बोलत लानी होगी, इससे प्लास्टिक की बोतल का उपयोग घटेगा।