बिना परमिट दौड़ रही थी एआईसीटीएसएल की बस, जब्त ,पीथमपुर मार्ग पर की बसों की चेकिंग तीन बिना परमिट बसों को जब्त किया
इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा नियम विरुद्ध चल रही बसों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज पीथमपुर मार्ग पर बसों की चेकिंग की। इस दौरान यहां अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) की एक बस बिना परमिट पाई गई। यह देख अधिकारी खुद हैरान थे, क्योंकि इन बसों का संचालन खुद जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में किया जाता है। इसके साथ ही दो अन्य बसों को भी बिना परमिट पाए जाने पर जब्त किया गया।
सिमरोल घाट पर हुए बस हादसे के बाद से परिवहन आयुक्त के आदेश पर परिवहन विभाग रोजाना बसों की चेकिंग कर रहा है। इसी क्रम में आज टीम द्वारा इंदौर-पीथमपुर मार्ग पर आईआईएम के पास बसों की जांच शुरू की गई। आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान पीथमपुर इंडोरामा से इंदौर आ रही एआईसीटीएसएल की बस (एमपी-09-एफए-9044) को जांच के लिए रोका गया। दस्तावेज मांगने पर सामने आया कि बस के पास परमिट ही नहीं है। बस को तुरंत जब्त किया गया, वहीं दो अन्य बसें एमपी-09 एफ 5662 और एमएच-01-एआई-8263 के पास भी परमिट नहीं पाया गया। इस पर तुरंत सभी बसों को जब्त कर नायता मुंडला स्थित आरटीओ ऑफिस भेजा गया। आरटीओ ने बताया कि बसों की जांच का अभियान जारी रहेगा।