एकल नृत्य, युगल नृत्य,समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त को,महिलाओं के लिए भी होगा डांस प्रतियोगिता

ग्वालियर।एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् संरचना समिति के संयुक्त तत्वावधान मे राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती समारोह के अवसर पर 1 अगस्त को प्रातः 10 बजे से डांस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मानस भवन फूलबाग में किया जाएगा।
    इस आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस आयोजन को विभिन्न आयु वर्ग एवम् विभिन्न कैटेगरी में आयोजित किया जाएगा।इसमें एकल नृत्य प्रतियोगिता में वर्ग ए में 5 साल से 8 साल तक के बच्चे रहेंगे।वर्ग बी में 9 साल से 14 साल तक के बच्चे रहेंगे।वर्ग सी में 15 साल से 22 साल तक के बच्चे रहेंगे।इस आयोजन में विशेष आकर्षण रहेगा महिलाओं के भी डांस प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।इनकी भी कैटेगरी अलग से बनाई गई है।युगल नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग एवम् सीनियर वर्ग रहेगा एवम् समूह नृत्य प्रतियोगिता में भी जूनियर वर्ग एवम् सीनियर वर्ग रहेगा। सभी भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगें और जो विजेता उपविजेता टीम रहेगी उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।इस आयोजन में बच्चों को अपने गाने का पेनड्राइव साथ में लाना होगा और अपने मनपसंद गाने पर डांस कर सकते हैं।समूह नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले गुप में कम से कम 4 बच्चों का होना अनिवार्य है।ज्यादा ज्यादा 12 बच्चे रह सकते हैं। इस आयोजन में अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवाने की कृपा करें इस आयोजन में डाक्टर मनीष रस्तोगी अशोक जैन राजेश त्रिपाठी राहूल गोस्वामी की देखरेख में आयोजित किया जाएगा।