दिल्ली(मनीष नायक)। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की 39वीं बैठक आज राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, नई दिल्ली में आयोजित की गयी।
बैठक में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की सचिव सुश्री लीना नंदन; श्री चंद्र प्रकाश गोयल, महानिदेशक वन एवं विशेष सचिव; डॉ. एस.पी. यादव, निदेशक, भारतीय वन्यजीव संस्थान; श्री बिभाष रंजन, अपर महानिदेशक (वन्यजीव); श्री प्रवीर पांडे, अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार तथा अन्य अधिकारी; भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के प्रतिनिधि एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया।