प्रमिला अपार्टमेंट में चोरी करने वाला चोर पुलिस गिरफ्त में,करीब साढ़े तीन लाख का माल जप्त

ग्वालियर।हरिशंकरपुरम में रहने वाले दो परिवार धार्मिक यात्रा पर गए थे, इसी दौरान उनके घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये का माल चोर समेट ले गए। पुलिस ने चोर को पकड़ लिया है। उसके पास से करीब साढ़े तीन लाख रुपये का माल भी बरामद हो गया है।
आपको बता दें कि झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिशंकरपुरम में दो फ्लैट के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपये का माल चोरी कर ले गया था। प्रमिला अपार्टमेंट में रहने वाले शशिमोहन डिमरी चित्रकूट गए थे और सीमा गुप्ता अपने परिवार के साथ अमरनाथ यात्रा पर गई थीं। इसी दौरान चोर उनके फ्लैट के ताले तोड़कर सोना-चांदी के गहने और रुपये चोरी कर ले गए। झांसी रोड थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा और उनकी टीम को पड़ताल में लगाया। शुक्रवार को चोर पकड़ा गया। पकड़े गए चोर का नाम आनंद शर्मा है, वह ग्वालियर का रहने वाला है। उसके पास से साढ़े तीन लाख रुपये का माल बरामद हो गया है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने जयपुर में भी चोरी की है।