पत्रकार पर हुई एफआईआर ,फर्जी साप्ताहिक समाचार पत्र में खबरे प्रकाशित करने के नाम से लोगों से अवैध वसूली करने का आरोप,पत्रकार ने अख़बार के दस्तावेज सोशल मीडिया पर जारी किए
ग्वालियर।ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले पत्रकार जयप्रकाश मौर्य पर फर्जी साप्ताहिक समाचार पत्र चेतना की आवाज प्रकाशित कर लोगों से अवैध वसूली करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।हालांकि जयप्रकाश मोर्य ने अखबार की सत्यता का प्रमाण सोशल मीडिया पर जारी कर इस मामले में कोर्ट से न्याय मांगने की बात कही।
पत्रकार जयप्रकाश मौके पर ग्वालियर की जनता से पत्रकार बनकर लोगों को डरा धमका कर उनसे अवैध वसूली करने का आरोप है।जयप्रकाश पर यह भी आरोप है कि पैसे ना देने पर झूठी खबर प्रकाशित कर कार्रवाई करने की धमकी देकर लोगों से पैसे लेते थे।इस फर्जीवाड़े से परेशान आकर लोगों ने जब इसका आर एम आई नंबर चेक किया तो वह फर्जी पाया गया।तब पीड़ित लोगों ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की।वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी जांच कर फर्जी साप्ताहिक समाचार पत्र चेतना की आवाज को प्रकाशित करने वाले पत्रकार जयप्रकाश मौर्य के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।
इस मामले में जयप्रकाश मोर्य ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा कि मेरे पास चेतना की आवाज के
आर एन आई के सभी दस्तावेज मौजूद है। फर्जी प्रकरण दर्ज कराने वालों एवं करने वालों पर न्यायालय में इश्तगगाशा लगा रहा हु।बिना जांच और मेरा पक्ष सुने साजिश से प्रकरण दर्ज किया है। मैं सच के लिए लडता रहूंगा। प्रकरण दर्ज करने वाले एस आई पप्पू यादव ने ही मुझ पर कराया था । 1 दिसंबर 2021 जानलेवा हमला प्रकरण थानें में दर्ज हैं।
आर एन आई के सभी दस्तावेज मौजूद है। फर्जी प्रकरण दर्ज कराने वालों एवं करने वालों पर न्यायालय में इश्तगगाशा लगा रहा हु।बिना जांच और मेरा पक्ष सुने साजिश से प्रकरण दर्ज किया है। मैं सच के लिए लडता रहूंगा। प्रकरण दर्ज करने वाले एस आई पप्पू यादव ने ही मुझ पर कराया था । 1 दिसंबर 2021 जानलेवा हमला प्रकरण थानें में दर्ज हैं।