ग्वालियर।भितरवार के धूमेश्वर धाम सिंध नदी नहा रहा 23 वर्षीय युवक सुनील सोनी लापता है। युवक के परिजन नदी पर पहुचे तो वह युवक के कपड़े व बाइक मिली। ऐसे में अंदाज़ लगाया का रहा है युवक नदी में नहाते समय डूबा गया होगा।सूचना के बादपुलिस गोताखोरों की टीम पहुंची मौके पर अभी तक कुछ नहीं मिला।सुनील निवास डबरा धुमेस्वर धाम मंदिर पर घर से सुबह 9 बजे पाँचवा सोमवार करने आया था।