ऊर्जा मंत्री ने मानवता की मिसाल पेश की, भोपाल से ग्वालियर वापस लौटे और सीधे अपने अस्वस्थ्य वरिष्ठ साथी के घर चिकित्सक को लेकर पहुंचे, ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने लोक गीत मंडली के साथ झीका बजाया और लोकगीत गायन का आनंद लिया

ग्वालियर।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर अपने स्वभाव और अपनी अनूठी छवि के लिए प्रदेश भर में जाने जाते है और ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आज भोपाल से ग्वालियर वापस लौटे और उनको जानकारी मिली की उनके सम्मानीय साथी की तवियत खराब है तो वह सीधे उनके घर पहुंच गए! श्री तोमर चार शहर का नाका स्थित रहने बाले अपने वरिष्ठ साथी श्री कृपाल सिंह उम्र 84 वर्ष के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर उनके  चिकित्सक को लेकर पहुँचे और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया तत्पश्चात उनको सिविल हॉस्पीटल हजीरा में भर्ती कराया! इसके बाद ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर सरल, सहज छवि के अनुरूप अपने ग्वालियर स्थित न्यू कॉलोनी नम्बर 2 में स्थित निजी निवास पर लोक गीत का गायन कर रही मंडली के साथ झीका बजाया और स्थानीय निवासियों के साथ लोकगीत के आनंद लिया