संत पॉल चर्च में धर्माध्यक्ष एवं संत जॉन द बपतिसट चर्च में विकार जनरल ने स्वास्थ्य की माता का झण्डा चढाया
ग्वालियर।संत पॉल चर्च मुरार प्रांगण में एवं संत जॉन द बपतिस्टा चर्च लश्कर में माता मरियम के मूर्ति के साथ चल समारोह निकला, जिसमें बच्चे,युवा,महिला, पुरुष ,धर्म भाई बहनें एवं पुरोहितगण शामिल थे।
संत पॉल चर्च के प्रवक्ता ऐबील एक्सट्रोस ने जानकरी देते हुए बताया कि आज शाम 6.00 बजे संत पॉल चर्च मुरार प्रांगण में एवं संत जॉन द बपतिस्टा चर्च लश्कर में माता मरियम के मूर्ति के साथ चल समारोह निकला, जिसमें बच्चे,युवा,महिला, पुरुष ,धर्म भाई बहनें एवं पुरोहितगण शामिल थे जो माला विनती एवं उनके आदर में भजन "हे बेदाग कुँवारी येसु की माता, जीवन भर तू होगी हमारा आसरा प्रणाम प्रणाम प्रणाम मारिया"...." आंचल तुम्हारा ओ माँ आशीष देता सदा से, आंचल में हमको रखना, आशीष देना सदा ही"... गाते हुए चर्च के मुख्य द्वार पर आए तत्पश्चात संत पॉल चर्च मुरार में ग्वालियर धर्मप्रांत के पूर्व धर्माध्यक्ष श्रद्धेय डॉ.जोसफ कैथातारा एवं संत जॉन द बपतिस्ट चर्च लश्कर में ग्वालियर धर्मप्रांत के विकार जनरल श्रद्धेय फादर लॉरेंस डिसूज़ा ने माता मरियम का झण्डा चढाया। इस अवसर पर संत पॉल चर्च में मिस्सा बलिदान श्रद्धेय डॉ.जोसफ कैथातारा,फादर मार्टिन जोसफ,पल्ली पुरोहित, श्रद्धेय फादर पायस, सहायक पल्ली पुरोहित,श्रद्धेय फादर एंटनी स्वामी एवं डीकेन जॉन प्रमोद द्वारा सुसमाचार पडा गया। धर्माध्यक्ष द्वारा माता मरियम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा माँ, माँ होती है और माँ सभी को प्यार करती है और हम उनसे जो भी मांगते हैं उनकी मध्यस्थता से हमें मिलता है। संत जॉन चर्च लश्कर में मिस्सा बलिदान फादर लॉरेंस डिसूज़ा,फादर जोसफ चिपसन एवं फादर डेविड पवन ने अर्पित किया। इस अवसर पर ऐबील एक्सट्रॉस ने बताया की 30 अगस्त से 7 अक्टूबर तक नौ दिवसीय प्रार्थना एवं 8 सितंबर को पूरे विश्व में माता मरियम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों नौ दिवसीय प्रार्थना रोज शाम 6.00 बजे होगी जिसका संचालन संत पॉल चर्च एवं संत जॉन चर्च के विभिन्न जोन द्वारा किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक दिन ग्वालियर धर्मप्रांत के पुरोहितगण आकर मिस्सा बलिदान अर्पित करेंगे एवं माता मरियम के जीवन एवं गुणों पर प्रकाश डालेंगे।