ग्रामीणाें ने मंत्री ताेमर काे पहले दिया ज्ञापन, सचिव परेशान हाेकर जनसुनवाई में भी पहुंचे सुपावली के लोग

ग्वालियर। ग्राम सुपावली के लोग इन दिनों पंचायत सचिव ऋषि किरार से परेशान होकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पहुंचे। यहां मंत्री तो उन्हें नहीं मिल सके, लेकिन ग्रामीणों ने उनके सचिव को अपनी समस्या बताई। साथ ही सचिव का ट्रांसफर कराने की मांग की।      इसके बाद सचिव के कहने पर ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे। इन ग्रामीणों के साथ सरपंच विक्रम राणा भी आए थे। उन्होंने अरोप लगाया कि पंचायत सचिव हर काम के लिए ग्रामीणों से रुपए की मांग करता है। इसके अलावा बिना सरपंच के बताए अपनी मर्जी से शासकीय खाते से रुपए की निकाली करता है। जो राशि लोगों की भलाई के लिए लगानी चाहिए उसका दुरप्रयोग कर रहा है। साथ ही बताया गया कि जिला पंचायत सीईओ के आदेश क्रमांक 5660 जो कि 2 दिसंबर 2021 को निकाला गया। उसके मुताबिक पंचायत सचिव को विलय का अधिकार नहीं है। इसके बाद भी राशि निरंतर खाते से आहरित की जा रही है। इसलिए ऐसे सचिव को जल्द से जल्द स्थानांतरित किया जाए।