शहर विकास के लिए सभी एकजुट होकर प्रयास करें - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर, ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड-14 में 95 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार एवं सभापति श्री मनोज तोमर की मौजूदगी में हुआ भूमिपूजन
ग्वालियर / ग्वालियर शहर के सुनियोजित विकास में केन्द्र एवं राज्य सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। शहर को विकास की नई-नई सौगातें मिल रही हैं। हाल ही में एलीवेटेड रोड एवं आईएसबीटी बस स्टेंड का भूमि पूजन हुआ है। जल्द ही नए एयर टर्मिनल व रेलवे स्टेशन के विस्तार व सौंदर्यीकरण की सौगात भी शहर को मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी से शहर के लिये एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि हम सब मिल-जुलकर ऐसे प्रयास करें, जिससे ग्वालियर विकास के मामले में पूरे प्रदेश में अव्वल शहर के रूप में स्थापित हो। इस आशय के विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सेवा नगर पार्क में नाला निर्माण एंव संजीवनी क्लीनिक के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार एवं नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर भी मौजूद थे।
मंत्री श्री तोमर ने शहर के वार्ड-14 के अंतर्गत सेवा नगर पार्क में आयोजित हुए कार्यक्रम में सेवा नगर नूरगंज से गायत्री नगर पुलिया ख्वाजा नगर तक 78 लाख 59 हजार रूपये की लागत से बनने जा रहे नाला निर्माण और लगभग 16 लाख 73 हजार रूपये की लागत से बनने वाले संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि संजीवनी क्लीनिक खुल जाने से छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिये स्थानीय निवासियों को सिविल अस्पताल य अन्य जगहों पर नहीं जाना पडेगा। संजीवनी क्लीनिक पर कई प्रकार की जांचे नि:शुल्क होंगी। साथ ही कहा कि नाला नहीं होने से इस क्षेत्र में बरसात के समय जल भराव की समस्या बनी रहती थी। नाला निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। श्री तोमर ने इस अवसर पर भरोसा दिलाया कि फूलबाग से किलागेट तक सड़क निर्माण का कार्य भी तेजी से कराया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि शहर विकास के लिये हम दलगत राजनीति से उठकर कार्य करेगें। शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये सभी का सहयोग जरूरी है।
नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर की कार्यशैली की प्रंशसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सीवर व विद्युत के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि बरसात के कारण खराब हुई सडकों को दीपावली से पहले दुरूस्त कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव, पार्षद श्री अंजना हरीबाबू शिवहरे, श्री दिनेश सिकरवार, श्री ओमप्रकाश नामदेव व श्री विकास गिरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विकास के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
उपनगर ग्वालियर में एक करोड़ 73 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में विकास कर्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उपनगर में विकास की गति निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा क्षेत्र का सुनियोजित ढंग से चहुँमुखी विकास किया जा रहा है। बरसात थमते ही रूके हुए सभी कार्य सुचारू रूप से चालू हो गए हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने उपनगर ग्वालियर के विभिन्न वार्डों में एक करोड़ 73 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। उन्होने वार्ड-32 खेडापती कॉलोनी स्थित शासकीय हाई स्कूल में 50 लाख रूपये लागत के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उपनगर में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिये बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। सभी प्राथमिक एवं हाईस्कूलों में सीएसआर मद से बांउड्रीवाल, शौचालय आदि का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही उपनगर ग्वालियर के अंतर्गत दो सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढी का जीवन अच्छा हो, इसके लिये जरूरी है कि हम अच्छी शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य उपलब्ध करायें। इसी सोच के साथ सरकार काम कर रही है।
मंत्री श्री तोमर ने सागर ताल पर वार्ड-6 व 7 में 10 लाख 89 हजार रूपये की लागत से हतियापौर नाला निर्माण कार्य, 26 लाख 83 हजार रूपये की लागत से फिश मार्केट से नौखन पुलिया तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य तथा वार्ड-7 में 67 लाख 03 हजार रूपये की लागत से उचाडिया बाबा मंदिर के पास नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ योजना के तहत उपनगर ग्वालियर में नालों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बरसात में जल भराव के समय अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती थी, इसलिये सभी नालों को पैक करके बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सागरताल व बहोडापुर चौराहा का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शहर के वार्ड-11 में 10 लाख रूपये की लागत से पटेल सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य एवं वार्ड 3 फोर्ट व्यू कॉलोनी में 3 लाख 10 हजार की लागत से फोर्ट व्यू कॉलोनी सरस्वती शिशु मंदिर के पास सीसी रोड के निर्माण कार्य तथा 5 लाख की लागत से फोर्ट व्यू कॉलोनी मंदिर के पास कुए की छत पर टीनसेड निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ सफाई व पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाना ही मेरा उद्धेश्य रहा है।
इस अवसर पर पार्षद श्री देवेन्द्र राठौर तथा श्री बृजमोहन शर्मा, श्री सोनू त्रिपाठी, श्री हरीबाबू शिवहरे, श्रीमती मंजू दिग्विजय राजपूत, श्री हेतराम बाथम, श्री धीरू यादव, श्री रघुवीर राय, पूर्व पार्षद श्री राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।