शहीद दिवस पर दो मिनिट का मौन धारण किया गया,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि पर आजादी के बलिदानियों को श्रद्धांजलि

भोपाल।राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि, शहीद दिवस पर राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। देश को आज़ादी दिलाने, अपने प्राणों की आहूति देने वाले असंख्य ज्ञात-अज्ञात शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
जनजातीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री दीपक खांडेकर, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी. पी. आहूजा, सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ श्री बी. एस. जामोद सहित राजभवन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

महात्मा गांधी के बलिदान दिवस एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में आज मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में दो मिनट का मौन धारण किया गया। मौन की अवधि शुरू होने एवं समाप्त होने की सूचना सायरन बजा कर दी गई।
अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, श्री एस.एन. मिश्रा, श्री अशोक वर्णवाल, श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्री संजीव कुमार झा सहित मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।