रंग शिल्प कला समारोह व प्रदर्शनी का समापन,आयुक्त नगर निगम श्री कन्याल तथा अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रमाण पत्र तक्सीम किए

 ग्वालियर। रंग शिल्प कला समारोह के समापन अवसर पर आज यहां आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर  बैजाताल में उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए आयुक्त नगर निगम श्री किशोर कान्याल ने कलाकारों को उनकी कृतियों के लिए साधुवाद दिया । उन्होंने रंग शिल्प  समिति को भी कला समारोह आयोजित करने के लिए बधाई दी ।                     कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर राकेश पाठक ने नगर में हो रही कला गतिविधियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और विशिष्ट अतिथि श्री कमल मखीजानी जो स्वयं भी एक कलाकार हैं तथा श्री विनय अग्रवाल ने नगर के कलाकारों और कला प्रेमियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए नगर और प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही । अतिथियों ने प्रदर्शनी  अवलोकन  के दौरान संबंधित कलाकारों से सीधे बातचीत कर उनकी कृतियों के संबंध में व्यापक पूछताछ की । बाद में सामूहिक कला प्रदर्शनी तथा महिला शक्ति कला प्रदर्शनी में शामिल महिला कलाकारों को  प्रमाण पत्र भी तक्सीम किए । इस अवसर पर रंग शिल्प कला समारोह समिति के संस्थापक सदस्य द्वय श्री केपी श्रीवास्तव तथा श्री  धृतिवर्धन गुप्त ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी  दी । रंग शिल्प समिति में एक तरफ जहां संभावनाशील युवा कलाकार शामिल थे  वहीं  बहुत से वरिष्ठ 65 और 70 पार के महिला एवं पुरुष कलाकार कलाकार भी शामिल थे।

डॉ. बलवंत भदोरिया की अमूर्त पेंटिंग प्रदर्शनी स्थल से सीधे पहुंची होटल

 रंग शिल्प कला समारोह की सामूहिक प्रदर्शनी के समापन उपरांत डॉक्टर बलवंत भदोरिया की अमूर्त पेंटिंग 'जगमगाता शहर' श्री तरुण गुप्ता के कैलाश टॉकीज के समीप स्थित होटल ' दी ए पार्क ' पहुंच गई है । होटल के मैनेजर श्री खेमराज ने बताया कि इसे जल्द ही मीटिंग हॉल में स्थापित किया जाएगा । हर्ष का विषय है कि नगर में कला के कद्रदान कला प्रेमी जहां कला प्रदर्शनी में रूचि प्रदर्शित कर रहे हैं वहीं कलाकृतियों को अपने संस्थानों में प्रदर्शित कर कलाकृतियों को महत्व देने लगे हैं जिससे स्थानीय कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा ।