आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखेः एडीजीपी ग्वालियर जोन,होली के त्यौहार पर व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्यवाही
ग्वालियर। पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की लंबित अपराधों व आगामी त्योहारों होली एवं शबे बरात को दृष्टिगत रखते हुए अति0 पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री डी. श्रीनिवास वर्मा,भापुसे एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा बैठक ली गई।
एडीजी ग्वालियर जोन ने बैठक में उपस्थित ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष्य में पुलिस की ड्यूटी बिल्कुल भी आसान नहीं है, पुलिस का प्रत्येक दिन चुनौती पूर्ण होता है। ऐसे में आप सभी को स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये। आप सभी को आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में हर वक्त उपस्थित रहना चाहिए, क्योकि सभी त्यौहारों में होली के त्यौहार की ड्यूटी ज्यादा होती है। सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में जहॉ-जहॉ होली जलाई जाती है, उन जगहों को चिन्हित कर ले साथ ही अपने थाना क्षेत्र में शान्ति समिति की बैठक बुलाकर लोगों को आपसी सद्भाव व भाईचारा बनाकर त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करेें। इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति किसी भी अनजान व्यक्ति के ऊपर रंग न डाले जिससे कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। एडीजी ग्वालियर द्वारा सभी थाना प्रभारियों से कहा कि होली वाले दिन अधिकांश लोग शराब व भांग आदि का नशा रंजिशन लोगों के साथ घटना कारित करते हैं जिसके लिए पुलिस को हर समय सतर्क रहकर निगरानी बनाये रखा होगी और थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर भी प्रभावी कार्यवाही की जावे, जिससे त्यौहार के अवसर पर कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।एसपी ग्वालियर द्वारा थानावार लंबित चालान, लंबित अपराध, गुम बालक बालिकाओं लंबित लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, महिला संबंधी अपराध तथा नकबजनी के प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने समस्त सीएसपी एवं एसडीओपी को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के लंबित गंभीर अपराधों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारीगण आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे, जिससे आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग त्यौहार के माहौल का फायदा पुरानी रंजिश निकालने के लिये भी करते है, इसलिये शहर व देहात क्षेत्र के प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में होली के चंदे के नाम पर उगाई करने वालों पर विशेष निगाह रखकर कार्यवाही करें, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण/यातायात)श्री मोती उर् रहमान,भापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक, शहर(मध्य) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया, अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर, डीएसपी अपराध श्री षियाज़.के.एम,भापुसे के अलावा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं शहर व देहात के समस्त थाना प्रभारी गण उपस्थित थे।