जंगली तेंदुआ को पकड़ कर ग्रामीणों ने ली सेल्फी,फोटो खिंचवाई,तेंदुआ अब वन विभाग के पास

देवास। जिले की टोंकखुर्द तहसील के थाना पीपलरावां क्षेत्र में प्रसिद्ध मां बिजासनी माता मंदिर ग्राम इकलेरा माताजी के जंगल में  तेंदुआ दिखा तो ग्रामीणों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने सेल्फी ली  तो कुछ ने उस पर सवारी भी की। आश्चर्य की बात तो यह रही इस दौरान तेंदुए का व्यवहार सामान्य रहा। उसने किसी पर भी हमला नहीं किया 
पीपलरावां क्षेत्र में प्रसिद्ध मां बिजासनी माता मंदिर ग्राम इकलेरा माताजी के जंगल में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे ग्रामीणों को तेंदुआ दिखा।ग्रामीणों ने इस तेंदुए को पकड़ा।फिर जब तेंदुए का व्यवहार सामान्य दिखा तो उसके साथ खेलने लगे।फोटो और सेल्फी भी खींची।इसकी खबर मिलते ही वन विभाग देवास व उज्जैन रेंज के अधिकारियों को अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़  लिया।  बिना बेहोश किए ही उसे पिंजरे में बंद कर दिया।इस घटना को लेकर वन विभाग के अफसर भी अचरज में है ।एसडीओ संतोष शुक्ल ने बताया कि तेंदुआ बीमार हो सकता है या किसी संक्रमित जानवर का मांस खाने से उसकी यह स्थिति बनी है।