मंदसौर में सनसनीखेज चोरी,लाखो की सिगरेट ले उड़े बदमाश,व्यापारी की पिकप भी ले गए


मंदसौर।शहर में बीती रात एक सिगरेट और पान मसाले के गोडाउन से बदमाश लाखो का माल ले उड़े। शातिर चोर व्यापारी की पिकप और खुद की गाड़ी में माल लेकर भाग गए।चोरी की घटना कल रात करीब 2 बजे बाद हुई। लक्कड़पीठा में अग्रवाल एजेंसीज पर हुई। बदमाश चार पहिया गाड़ी से आये थे। रात करीब 2 बजे वे ताला तोड़कर गोडाउन में दाखिल हुए। बदमाश गोडाउन से महँगी सिगरेट के कई कार्टून ले उड़े। गोडाउन में व्यापारी की पिकप गाड़ी जिसका नंबर एमपी 14 जीसी 0462 में ही माल भर लिया। बताया जा रहा है कि बदमाश खुद की गाड़ी और व्यापारी की गाड़ी में महँगी सिगरेट भरकर ले गए। सूत्रों की माने तो करीब 40 कार्टून ले जाने की आशंका है। माल की कीमत 40 लाख से अधिक आँकी जा रही है। व्यापारी की गाड़ी सहित 50 लाख की चोरी बताई जा रही है। सुबह करीब 11 बजे तक मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया, एएसपी गौतमसिंह व टीआई राकेश मोदी घटनास्थल तक पहुँच चुके थे। तफ्तीश जारी है।