राष्ट्रपति का विमानतल पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्वागत किया

  

 

इन्दौर।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म का  विमानतल पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्रीमती मुर्मू विशेष विमान से यहां विमानतल पर पहुंची। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विमानतल पर राष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी अगवानी की।
एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करने वालों में इंदौर मिनिस्टर इन वेटिंग गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ और श्री रमेश मेंदोला, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक श्री मनोज पटेल तथा श्री सुदर्शन गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।