सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन,दो युवकों को दो 315 बोर के देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड पकड़ा
सोशल मीडिया पर कट्टा लेकर फोटो अपलोड करने वाले दो युवकों को पुलिस ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से दो 315 बोर के देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड जप्त किया।
प्रायः देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया पर आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए फोटो या वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल तथा समस्त थानों को सोशल मीडिया पर सत्त निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। विगत दिनों दो युवकों द्वारा हाथ में कट्टा लेकर फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। उक्त वायरल फोटो थाना मुरार पुलिस के संज्ञान में आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदनमोहन मालवीय के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त अज्ञात युवक की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। मुरार पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में हथियार सहित दिख रहे युवक थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत बैंक वाली गली, पवनसुत कालोनी के पास अवैध हथियार सहित खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुची तो वहां पर वायरल फोटो मेें दिख रहे हुलिया का एक युवक खड़ा दिखा, जिसे पुलिस जवानों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने स्वयं को ग्राम छौंदी थाना हस्तिनापुर का रहने वाला बताया। पकड़े गये युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियार सहित फोटो अपलोड किया गया था। पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक से कट्टा रखने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना मुरार पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक के खिलाफ अप0क्र0 863/23 धारा 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। इसके द्वारा कुछ समय पूर्व थाना सिरोल क्षेत्र में फायरिंग की थी जिस पर से उसके खिलाफ धारा 308भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में पकड़ा गया आरोपी फरार चल रहा था।
एक अन्य सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना मुरार पुलिस द्वारा बिजली घर के पास, बारादरी चौराहा मुरार से सोशल मीडिया पर अवैध हथियार सहित फोटो डालने वाले युवक को पकड़कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने स्वयं को ग्राम डबका थाना हस्तिनापुर का रहने वाला बताया। पकड़े गये युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियार सहित फोटो अपलोड किया गया था, पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक से कट्टा रखने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना मुरार पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक के खिलाफ अप0क्र0 864/23 धारा 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। थाना मुरार की सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ यह 9वी कार्यवाही है।