महाराज बाड़ा क्षेत्र में सुगम यातायात के लिए पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देश पर महाराज बाड़ा क्षेत्र में दीपावली त्यौहार को देखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था के चलते पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा विभिन्न पार्किंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा त्योहार के दौरान आवश्यकता अनुसार वाहनों की पार्किंग कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान यातायात डीएसपी श्री अजीत सिंह चौहान एवं हुजरात कोतवाली थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं नगर निगम के उपायुक्त डॉक्टर अतिबल सिंह यादव , श्री केशव सिंह चौहान उपस्थित रहे तथा विभिन्न पार्किंग क्षेत्र को दिखा।संयुक्त दल द्वारा टाउन हॉल पर लग रही पार्किंग को वैध करते हुए व्यवस्थित करते हुए पार्किंग एक लाइन में लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही गजराराजा स्कूल, पिछड़ी डयौरी पानी की टंकी पर बनी स्मार्ट सिटी की सरकारी लाइब्रेरी के सामने बनी पार्किंग, हुजरात मार्केट एवं खुर्जे वाले मोहल्ले पर बनी मार्केट की पार्किंग का भी उपयोग किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर स्वीकृत दर पर पेड पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इन स्थानों पर पहले से लगी पुरानी गाड़ियां को तत्काल हटाने के निर्देश संबंधित नागरिकों को दिए गए।