ग्वालियर।मध्य प्रदेश संयुक्त एएनएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने न्यू कलेक्टर आफिस में एसडीम को मिशन संचालक राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के नाम का ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में लिखा गया कि विभाग द्वारा 2016 में पोर्टल पर एंट्री करने के लिए टेबलेट दी गई थी। जो की पूरी तरह से खराब हो चुकी है। ना ही कोई विभाग द्वारा इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। जिससे एएनएम आए दिन मानसिक रूप से परेशान होती रहती हैं। कुछ दिन से एएनएम से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी जिला के अधिकारियों द्वारा दवाब बनाया जा रहा है। शासन द्वारा अलग से कोई आर्थिक सहायता राशि भी एएनएम को नहीं दी जा रही है फिर भी एएनएम पर दवाब बनाया जा रहा है ।15 दिवस के भीतर 1. आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कोई दबाव नहीं बनाया जाए 2. सभी एएनएम को नई टैबलेट उपलब्ध कराई जाए 3. इंटरनेट की सुविधा दी जाए.3. एएनएम को भी अलग से पी बीआई दिया जाए उक्त मांगों का निराकरण निराकरण 15 दिवस में नहीं किया गया तो आने वाले कुछ ही दिनों में भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विमलेश शर्मा जिला सचिव राम कुमारी गोयल शारदा मौर्य संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा सीमा कुशवाहा संभागीय अध्यक्ष नीतू शर्मा सुनीता नगरिया एवं सैकड़ो की संख्या में कई एएनएम एकत्रित थे।
दर असल एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का मूल कार्य गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन करना है लेकिन शासन की जो भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जा रही है स्वास्थ्य संबंधित वह सभी योजनाएं मे पूर्व ईमानदारी से कार्य संपादित किया जाता है जैसे
1. अनमोल पोर्टल पर एंट्री
2. यूविन पोर्टल पर एंट्री
3. आईडीएसपी पोर्टल पर एंट्री 4. एन सीडी पोर्टल पर एंट्री।