कॉम्बिंग गश्त– जिले में 130 स्थाई व 92 गिरफ्तारी सहित 222 वारंटियों को किया गिरफ्तार ,355 गुण्डा, हिस्ट्रीशीटरों एवं जिला बदर को किया चेक

ग्वालियर।लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने  ‘‘कॉम्बिंग गश्त’’की ।इस दौरान पुलिस ने शराब व अवैध हथियार, इनामी तथा फरार वारंटियों सहित ढाई सौ से अधिक बदमाशों पर कार्यवाही की।

ग्वालियर पुलिस ने 29/30 अप्रैल की दरमियानी रात्रि शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त किया गया। इस दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल तथा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा एवं ग्वालियर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ मय पुलिस बल के ग्वालियर शहर एवं देहात क्षेत्र में गश्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा शहर में स्वयं कॉम्बिंग गश्त का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस गश्त के दौरान जिले के विभिन्न थानों में 130 स्थाई व 92 गिरफ्तारी सहित कुल 222 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया और 355 गुण्डा, हिस्ट्रीशीटरों एवं जिला बदर को चेक किया गया।साथ ही अवैध शराब की तस्करी करने वाले 20 व्यक्तियों, अवैध हथियार सहित 2 तथा सट्टा के 3 प्रकरणों एवं एनडीपीएस एक्ट में 1 प्रकरण में कार्यवाही की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 2 इनामी एवं 02 फरारी आरोपियों को पकड़ा गया।