प्रियदर्शनी सिंधिया ने अचानक किया बाज़ार में जनसंपर्क, चखा कोलारस का मशहूर पान, मिठाइया, कचौड़ी, नमकीन भी
शिवपुरी। पिछले कई दिनों से केंद्रीय मंत्री एवं गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनकी पत्नी एवं पुत्र चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं। आज कोलारस बस स्टैंड से गुज़रते हुए प्रियदर्शनी सिंधिया ने अचानक गाड़ी रोककर क्षेत्र का मशहूर पान एवं मिठाई का लुत्फ़ उठाया। देखते देखते भीड़ एकत्र हुई और सिंधिया का जनसंपर्क विस्तृत हो गया। उन्होंने १ किलोमीटर चलते हुए कई व्यापारियों से मुलाक़ात की। बता दें सिंधिया को स्ट्रीट फ़ूड खाने का शौंक है, जहां जाती हैं वहाँ का रोडसाइड खाना चखने की कोशिश करती हैं।