इंदौर।प्रदेश में कांग्रेस को इंदौर में बड़ा झटका लगा है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर से उनके खास दोस्त और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नाम वापस ले लिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम सोमवार को भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस लिया।उसके बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे। कुछ देर बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पर अक्षय के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अक्षय का भाजपा में स्वागत है। वे अक्षय को लेकर सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। उधर, बम के अचानक नामांकन वापस लेने से कांग्रेस नेता नाराज हैं, वे उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचने को बात सामने आई है।इस मामले में अक्षय के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।