बलात्कार के प्रकरण में फरार चले रहे दो हजार के इनामी वारंटी टीकमगढ़ से गिरफ्तार

ग्वालियर।थाना महाराजपुरा पुलिस ने बलात्कार के प्रकरण में फरार चले रहे दो हजार के इनामी वारंटी को टीकमगढ़ से गिरफ्तार किया।आरोपी थाना महाराजपुरा के बलात्कार के प्रकरण में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था। आरोपी थाना पड़ाव के लूट के एक प्रकरण में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था।वही थाना हजीरा के चोरी के प्रकरण में भी उक्त आरोपी करीब डेढ़ साल से फरार था।

  थाना महाराजपुरा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना महाराजपुरा के अपराध क्रमांक 64/2023 धारा 363 ताहि इजाफा धारा 366,376(2)एन 5/6 पॉक्सो एक्ट का आरोपी व दो हजार का इनामी अंशुल भदौरिया अपने गांव ग्राम शाह थाना जतारा टीकमगढ़ में मौजूद होने की सूचना मिली। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों  के निर्देशानुसार थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा उनि सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना बल की एक टीम को मुखबिर के बताये अनुसार कार्यवाही हेतु ग्राम शाह थाना जतारा टीकमगढ़ भेजा गया। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति मिला, पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे हमराह पुलिस बल की मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम अंशुल भदौरिया पुत्र वीरसिंह भदौरिया निवासी ग्राम शाह थाना जतारा टीकमगढ़ हाल गदाईपुरा थाना हजीरा जिला ग्वालियर को होना बताया पकड़े गये आरोपी की उक्त अपराध में आवश्यकता होने से उसे गिरफ्तार कर थाने लेकर आये। पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी अंशुल भदौरिया थाना पडाव के अपराध क्रमांक 114/2023 धारा 392 ताहि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट एवं थाना हजीरा के अपराध क्रमांक 129/2023 धारा 379 ताहि में भी फरार चल रहा था। आरोपी अंशुल भदौरिया की गिरफ्तारी के संबंध में थाना पडाव व थाना हजीरा को अवगत कराया गया है ।