खुले में मांस मछली का विक्रय करने पर वसूला 9 हजार 800 से अधिक का जुर्माना

ग्वालियर।नगर निगम सीमान्तर्गत खुले में मांस मछली का विक्रय करने पर अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। 
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में खुले में मांस मछली का विक्रय करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है । जिसके तहत आज निगम के सभी वार्डो में  खुले में मांस  मछली का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लगभग ₹10000 जुर्माना किया गया।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी  श्री अर्जुन दास , स्वक्षता निरीक्षक अधिकारी श्री रामचंद्र धौलपुरिया, श्री राजेंद्र  वार्ड हेल्थ ऑफीसर, श्री अजय द्वारा खुले में मास विक्रय करने वालों पर गंदगी मिलने पर चालान की कार्यवाही की गई । जिसमे वार्ड 50 में 1000 रुपये, वार्ड 46 मे 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।  जेड एच ओ श्री पिंकल जादौ, डब्ल्यू एच ओ श्री विक्रम बागडे, श्री रवि गोहर उपस्थित रहे। वार्ड 54 ईदगाह क्षेत्र में 3500 रुपए का जुर्माना किया गया। छापर वाले पुल पर 1750 रुपए का जुर्माना।
       ग्वालियर विधानसभा के स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय सिंह ठाकुर  के निर्देशन में आदेश पर मांस मछली दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। जिसमे शिंदे की छावनी वार्ड क्रमांक 33 में मीट की तीन दुकानों पर  1500 रुपए  जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री सोनू वाल्मीकि डब्ल्यू एच ओ श्री मिथुन राणा उपस्थित रहे। 
 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत स्वास्थअधिकारी श्री किशोर चौहान के निर्देशन में  मुरार क्षेत्र में मांस विक्रेताओं की 11 दुकानों को चेक किया, गंदगी मिलने पर अथवा खुले में मांस रखने पर चार दुकानों पर 1000 रुपये का जुर्माना किया। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवेक त्यागी ने बताया कि वार्ड 64 पुरानी छावनी खुले में मीट विक्रेताओं पर 500 रुपये का जुर्माना किया गया।