उमा भारती और राजस्थान के मुख्य मंत्री पहुंचे राजमाता को श्रद्धांजलि देने

ग्वालियर।रविवार को बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जय विलास पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक व्यक्त किया हैं।
   इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि राजमाता की इच्छा थी कि माधवराव सिंधिया जनसंघ में आ जाएं। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी में आए, लेकिन वह नहीं हो पाया। अमित शाह ने वह इच्छा पूरी की, मैं तो वैसे भी ज्योतिरादित्य को अपना बेटा मानती हूं, उनके प्रति स्नेह रखती हूं। इसलिए इस घड़ी में परिवार के साथ बैठने के लिए आई हूं।मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को मां का अभाव कभी खलने नहीं दूंगी।सुश्री भारती ने विपक्ष की एकता को मोदी विरोधी एकता करार दिया है। यह नरेंद्र मोदी के विचार विरोधी एकता नहीं है, जब तक यह किसी विचार की अधिष्ठान पर खड़े नहीं होंगे तब तक यह प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे।