स्वास्थ के लिए सजग इंदौर पुलिस ने लगाया योग, प्राणायाम एवं ध्यान शिविर

इंदौर।इंदौर में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 15 दिवसीय नि:शुल्क योग, प्राणायाम एवं ध्यान शिविर का शुभारंभ किया गया। 27 मई से 10 जून तक प्रतिदिन सुबह डीआरपी लाइन इंदौर में आयोजित शिविर का लाभ लेकर, हो सकते है अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग।
 पुलिस के अधिकारियों–कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य को भी  ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर रूप से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है। 

इसी अनुक्रम में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन में 27 मई को डीआरपी लाइन इंदौर पर, निरामय योग संस्थान इंदौर के आचार्य श्री चन्द्रशेखर आजाद जी सहयोग से पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क योग, प्राणायाम एवं ध्यान शिविर का शुभारंभ  किया गया, जो  10 जून तक चलेगा।