सत्कार गेस्ट हाउस में जुआ खेल रहे 5 जुआरियों व मालिक को पकड़ा,4 लाख 20 हजार 130 रूपये नगद व ताश की गड्डी, दो आईफोन एवं दो एंड्रॉयड मोबाइल जप्त
ग्वालियर।क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने सत्कार गेस्ट हाउस में हार जीत पर दाब लगाकर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों व मालिक को पकड़ा।आरोपियों के पास से4 लाख 20 हजार 130 रूपये नगद व ताश की गड्डी, दो आईफोन एवं दो एंड्रॉयड मोबाइल जप्त किए।
क्राईम ब्रांच ग्वालियर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सत्कार गेस्ट हाउस के कमरा नं. 104 में कुछ लोग एकत्रित होकर हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस के रूम नं. 104 में जाकर देखा तो कुछ लोग हार जीत का दाँव लगाकर ताश की गड्डी से जुआ खेलते हुये दिखे। पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 5 लोगों को पकड़ लिया गया। मौके पर पुलिस टीम को कुल 4 लाख 20 हजार 130 रूपये नगद व ताश की गड्डी, दो आईफोन एवं दो एंड्रायड मोबाइल मिले, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया और सत्कार गेस्ट हाउस के मालिक लव खण्डेलवाल की उक्त मामले में संलिप्तता पाये जाने पर उसको भी पकड़ा जाकर कार्यवही की गई। पकड़े गये सभी जुआरियों के विरूद्ध क्राइम ब्रांच में अप0क्र0 45/24 धारा 3,4 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पकड़े गये जुआरी:-
1. राजा घारोन(बाल्मीक) पुत्र जुगराज निवासी करतार होटल के पास, राक्सी, लश्कर
2. रवि प्रकाश पुत्र विमल प्रकाश कोली निवासी गुरूद्वारे के पास सेवा नगर ग्वालियर
3. मनोल धोलपुरिया पुत्र दर्शनलाल बाल्मीक निवासी अखाड़े वाली मस्जिद, राजा की मण्डी ग्वालियर
4. राकेश बाथम पुत्र आदिराम बाथम निवासी 8 दुकानों के पास थाटीपुर जिला ग्वालियर
5. मनोज राजपूत पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी काल्पी ब्रिज के पास सीपी कालोनी मुरार
6. लव खण्डेलवाल पुत्र शियाराम निवासी करोली माता मंदिर के पास महलगांव हाल सत्कार गेस्ट हाउस, कैलाश विहार ग्वालियर
बरामद मशरूका:- 4 लाख 20 हजार 130 रूपये नगद व ताश की गड्डी, दो आईफोन एवं दो एंड्रॉयड मोबाइल।