रेत व पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष मुहिम ,छापामार कार्रवाई कर 8 ट्रक एवं तीन स्थानों पर भण्डारित 420 घन मीटर रेत जब्त
ग्वालियर/ जिले में रेत व पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू की गई है। गुरुवार को इस मुहिम के तहत जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त 7 ट्रक जब्त किए हैं। साथ ही गिट्टी से भरा हुआ एक ट्रक टीम द्वारा जब्त किया गया। इसके अलावा शहर में तीन स्थानों पर औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से भण्डारित लगभग 420 घन मीटर रेत जब्त किया है। रेत के इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम सहित अन्य प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर छापामार कार्रवाई के लिये गई जिला प्रशासन की टीम ने दीनदयालनगर व बड़ागाँव क्षेत्र में तीन स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्त करने की कार्रवाई की। इसी दौरान विभिन्न स्थानों से रेत के अवैध परिवहन में संलग्न मिले 7 ट्रक व एक ट्रक गिट्टी का जब्त किया। जब्त किए गए ट्रक संबंधित थानों में पुलिस अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को कार्रवाई के लिये गई टीम में एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह, एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान, एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव व एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी तथा जिला खनिज अधिकारी श्री प्रदीप भूरिया व पुलिस अधिकारी शामिल थे।