पुलिस एक माह में खोजे 60 लाख 20 हजार रूपये कीमत के 301 मोबाइल

ग्वालियर।भारत सरकार संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित CEIR- PORTAL  माध्यम से ग्वालियर पुलिस की सायबर सेल ने माह अगस्त मे प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये 60 लाख 20 हजार रूपये कीमत के 301 गुम मोबइलों को ट्रैस कर खोजे गये।इन मोबाइलों को उनके मालिकों तक शानदार उपहार के रूप में लौटाए।
मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम  CEIR- PORTAL के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के 301 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। इनकी कीमत लगभग 60 लाख 20 हजार रुपए है।इनमे एप्पल, ओप्पो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों एवं ग्वालियर चम्बल अंचल सहित दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से ट्रेस किया जाकर बरामद किये ओर मोबाइल धारक को वापस किए।वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। ।