योग साधना, कार्यकर्ताओ के निर्माण हेतु सिलेबस एवं शिक्षक संहिता का अनुसरण करे : श्री बालकिशन अग्रवाल

ग्वालियर।रविवार को रिमझिम बारिश के बीच भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान में गल्लामंडी नारायण विहार योग केंद्र में ग्वालियर जिला उत्तरपूर्व का “जिला योग उत्सव” का कार्यक्रम मनाया गया । 
 संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ के के दीक्षित ने बताया कि आज उत्सव में उत्तरपूर्व जिले के साधकों ने पूरे मनोयोग से आसन, प्राणायाम व ध्यान की साधना की। इस अवसर पर सरस्वती मां का पूजन मुख्य अतिथि प्रान्तीय मंत्री बालकिशन अग्रवाल, जिला प्रधान अरविन्द बाजपेयी और जिला अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । भजनो की सुंदर प्रस्तुति प्रमोद त्रिपाठी एवं एस एस नरवरिया द्वारा दी गयी। सूक्ष्म क्रियाओ का अभ्यास प्रमोद त्रिपाठी (जिला विस्तारक) द्वारा, सरस्वती वंदना श्रीमती मीरा बाजपेयी, श्रीमती रंजना साद, श्रीमती कमलेश राजावत द्वारा बहुत ही मधुर आवाज में प्रस्तुत की गयी | पद्मासन, गहरे लम्बे श्वास, तीन बार ॐ ध्वनि, गायत्री मंत्र भावार्थ सहित डॉ के के दीक्षित (जिला कार्यकारणी सदस्य) द्वारा, अर्धचक्रासन, सूर्य नमस्कार, शवासन श्री बृजेश चतुर्वेदी (केंद्र प्रमुख अटल पार्क) द्वारा, जानुशिरासन, कोणासन श्रीमती रंजना साद (जिला कार्यकारणी सदस्य) द्वारा, मंडूकासन, उष्ट्रासन श्री सोनु ओझा (केंद्र प्रमुख सिद्धेश्वर मंदिर) द्वारा, हास्यासन व मंच संचालन विजय साद जिला मंत्री द्वारा किया गया | धनुरासन शिवनारायण कुशवाह द्वारा, नौकासन व शवासन ओमप्रकाश बाजपेयी (क्षेत्रीय प्रधान डी डी नगर) द्वारा, कपालभांति, भ्रामरी प्राणायाम महेंद्र सिंह राजावत (क्षेत्रीय कार्यकारणी सदस्य) द्वारा, योग निद्रासन का अभ्यास बालकिशन अग्रवाल (प्रांतीय महामंत्री) द्वारा बहुत ही सुंदर कराने के पश्चात “केंद्र संचालन में दक्षता एवं कार्यकर्त्ताओ का निर्माण” विषय पर बोलते हुए ग्वालियर के प्रत्येक केंद्र पर कार्यकर्ताओ के निर्माण हेतु दिए जाने वाले सिलेबस एवं शिक्षक संहिता का अनुसरण करते हुए योग साधना कराने व कुशल केंद्र के संचालन हेतु आसनों में ठहराव व आसनों को कराने में दिए जाने वाले निर्देश स्पष्ट व सटीक शब्दों पर जोर देते हुए प्रत्येक साधक पर ध्यान देना आवश्यक है एसे विचार व्यक्त किये | अरविन्द बाजपेयी  द्वारा एम एल बी कॉलेज में होने वाले ‘योग दिवस’ का कार्यक्रम अक्तुम्बर की जानकारी दी और सभी लोगो को इष्टमित्रो सहित कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अनुरोध किया | प्रार्थना व शांति पाठ विजय साद जिला मंत्री द्वारा कराया गया आभार अवधप्रताप सिंह भदौरिया द्वारा व्यक्त किया गया पश्चात प्रसाद वितरण दिवाकर सिंह भदौरिया एवं टीम द्वारा किया जाकर कार्यक्रम संपन्न किया गया |