बांग्लादेशी को वापस भेजा,मेडिकल वीजा पर आया मैच देखने

कानपुर।एक बांग्लादेशी को कानपुर से दिल्ली और फिर वहां से सीधे ढाका रवाना किया गया।यह बांग्लादेशी झूठ के सहारे क्रिकेट देखने ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहुंच गया था ।इस दौरान बांग्लादेशी ने कथित मारपीट का आरोप भी लगाया था।

   ढाका एयरपोर्ट से 100 किमी दूर गांव में रह बांग्लादेशी रॉबी मेडिकल वीजा पर भारत आया और भारत बांग्ला देश क्रिकेट मैच में शामिल होने कानपुर पहुंच गया।यहां होटल में ठहरने के पैसे नहीं थे। इसके चलते वह मेट्रो के मजदूरों के साथ रहा। बिना खाए स्टेडियम पहुंच गया था और स्टेडियम में गिर पड़ा था। इस बांग्लादेशी ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की। उसकी कमर पर मुक्के मारे ओर जिससे वो बेहोश हो गया था।लेकिन सच सीसीटीवी में कैद हुआ है।यह बांग्लादेशी टीम को चीयर करने के दौरान धकान से उसकी हालत बिगड़ गई। वह चलते-चलते लड़खड़ा कर गिर गया।ऐसे में उसे इलाज कराने के बाद बांग्लादेश भेज दिया गया। रॉबी ढाका एयरपोर्ट से 100 किमी दूर गांव में रहता है। सुरक्षित पहुंचने के बाद बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।

    इलाज का कोई दस्तावेज नही

पुलिस जांच में सामने आया कि रॉबी मेडिकल वीजा पर 18 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए भारत आया था। उसने कोलकाता में इलाज कराने की बात कही, मगर कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।