फेस बुक पर नशा का वीडियो,महिला आरोपी डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

इंदौर।ऑपरेशन “ईगल क्लॉ” के अंतर्गत पुलिस ने एक और शातिर महिला ड्रग पैडलर को गिरफ्त में लिया है।पुलिस ने महिला ड्रग पैडलर से लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए अंतर्राष्ट्रीय कीमत की कुल 12.46 ग्राम अवैध मादक पदार्थ  ब्राउन शुगर जप्त किया है।इस महिला आरोपी ने फेसबुक लाइव पर ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाते एवं नशा करने का वीडियो अपलोड किया था।

इंदौर नगरीय ज़ोन-01 में थाना आज़ाद नगर पुलिस ने फेसबुक लाइव पर ऋतिक तथा उसकी महिला मित्र नेहा के द्वारा ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाते एवं नशा करने का वीडियो को देखा था।उसके बाद पुलिस ने वीडियो वाली महिला नेहा भाबोर उम्र 30 साल निवासी  भील कॉलोनी मूसाखेड़ी इंदौर को पकडा लिया।तलाशी के दौरान महिला के पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 12.46  ग्राम बरामद हुआ। अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपी महिला से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहां से और किस लेकर आ रहे हैं इस संबंध में पूछताछ करते ऋतिक निवासी इंद्रा एकता नगर से लाना बताया है।पुलिस ने महिला को कस्टडी में ले लिया है।