उज्जैन।शुक्रवार को तेज बारिश के बीच उज्जैन के महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट की दीवार गिर गई।इस हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई।दीवार के मलबे में दबने से चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक महिला और 3 साल की मासूम को इंदौर रेफर किया गया है। इस घटना की जानकारी के बाद आला पुलिस अफसर और प्रशासन अधिकारी दोनो मौके पर पहुंचे थे।
तेज बारिश के बीच ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
महाकालेश्वर मंदिर में गेट नंबर 4 के सामने काफी पुरानी दीवार लगातार तेज बारिश हो लोगों पर गिरी गई।महाकालेश्वर मंदिर आने वाले शिव भक्तों के लिए प्रसाद, फूल आदि विक्रय करने वाले दब गए।इस हादसे में एक महिला फरीन और एक पुरुष अजय की दर्दनाक मौत हो गई है।जबकि 4 लोग घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।इनमें शारदा और रूही को इंदौर रेफर किया गया है।
मृतका के नाम
1. फरीन पति आजाद राठौर 22 साल पता- जयसिंहपुरा
2. अजय पिता ओमनाथ योगी उम्र 27 साल पता- शिवशक्ति नगर उज्जैन
घायल के नाम
1 शारदा बाई पति सोहन लाल उम्र 40 साल पता- ग्राम उज्जैनिया थाना घटिया
2 रूही पिता आजाद राठौर उम्र 3 साल पता जयसिंहपुरा उज्जैन।