विदेशी ने भांग का स्वाद चखा...उसके बाद....

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में विदेशी भक्त को भांग ट्राई करना महंगा पड़ गया। यहा एक ब्रिटिश इंफ्लुएंसर सैम पेपर ने उज्जैन की दुकान पर जाकर एक गिलास भांग का स्वाद चखा और रिल बनाई।उसके बाद गंभीर हालात में सैम पेपर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उनकी तबीयत खराब हो गई। सैम ने वीडियो में शेयर किया है कि उन्होंने सड़क पर भांग पी थी।

सैम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।सैम ने करीब 3 मिनट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में बता रहे हैं कि कैसे भांग पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ी।वीडियो में आप भांग पीने के कारण सैम पेपर को अस्पताल में रोता-चिल्लाता भी देख सकते हैं। वहीं, वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स सैम से उनका हाल-चाल पूछते नजर आ रहे हैं।वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।सैम ने एक और वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उसे अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सैम पेपर अस्पताल की बेड पर रो कर चिल्लाते हुए भी दिख रहे हैं और नर्स चुपचाप खड़ी सुन रही हैं।