12 घंटे में लुट का पर्दाफाश,2 आरोपी ओट लूटे की रकम जप्त

ग्वालियर।दिनदहाड़े बैंक से पीछा कर महिला के साथ लूट करने वाले बदमाशों पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पकड़ा।पकड़े गये आरोपियों से लूटी गई नगदी 47000 रुपये के साथ घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा  तथा एक खटकेदार चाकू बरामद किया।
  
 फरियादिया श्रीमती कृष्णा राठौर द्वारा थाना हजीरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21अक्टूबर को वह गोला का मन्दिर सांची डेयरी के पास जना स्मोल फाइनेंस बैंक से लोन के कुल 49000 रुपये निकाल कर अपने भाई मुकेश साहू के साथ स्कूटी पर बैठकर पॉलीथिन में पैसे रखकर घर की तरफ जा रही थी।तब जेसी मिल कॉलेज के सामने दो लड़के ने चाकू से मुझे डराते हुए पैसो की पन्नी लूट ली।थाना हजीरा क्षेत्र में त्यौहारोें के समय दिनदहाड़े महिला के साथ हुई उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर संदिग्धों को चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर लूट की घटना में वांछित एक आरोपी आकाश माहौर पुत्र महेश माहौर निवासी सेवा नगर  धरदबोचा। लूट के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी दिनेश जाटव का नाम बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी आकाश माहौर से लूटी गई रकम में से 3200 नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की एक्टिवा एवं एक खटकेदार चाकू बरामद किया गया। वही दूसरे साथी के दिनेश जाटव पुत्र मुकेश जाटव निवासी रमटापुरा पकड़ कर लूटी गई शेष रकम जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों से शहर मे हुई अन्य चोरी व लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।